Connect with us

Uncategorized

मालपुरा में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की और से चैतन्य नौ देवियों की झांकी लगाई गईI

Published

on

मालपुरा में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की और से चैतन्य नौ देवियों की झांकी सुभाष सर्किल के पास राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मैं लगाई गई कार्यक्रम के उद्घाटन में नगर पालिका अध्यक्ष आशा नामा लायनेस क्लब अध्यक्ष कृष्णा विजय विजयवर्गीय समाज के अध्यक्षा रेखा विजय ने शिरकत की और मालपुरा सेंटर से बी के जीत दीदी दूदू सेंटर से बी के शशि दीदी सांगानेर सेंटर बी के पूजा दीदी और बी के महेश भाई बी के दिनेश भाई बी के दुर्गेश भाई बीके गोपाल भाई बीके हेमराज भाई बीके प्रकाश भाई बीके बद्री भाई बीके सानू भाई बीके भानु भाई बीके विष्णु भाई बीके हरगोविंद और संस्था के सभी भाई-बहन उपस्थित रहे और मालपुरा के शहरवासी काफी संख्या में मौजूद रहे और नौ देवियों की झांकी के दर्शन के किए झांकी के दर्शन करने के बाद खूब सराहना की चैतन्य झांकियों की I

Continue Reading

Sanganer Jaipur

ब्रह्माकुमारीज सांगानेर ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर तंबाकू छोड़ने का दिया संदेश।

Published

on

By

 

राजधानी जयपुर के सांगानेर सेवाकेंद्र द्वारा 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया।

इस अवसर पर GOOD VALUE SHOPPE  कंपनी में कंपनी के लोगों को तंबाकू से होने वाले हानिकारक प्रभावों से अवगत कराया गया और संदेश दिया गया कि ईश्वरीय ज्ञान से इस बुरी लत को छोड़ा जा सकता है इस अवसर पर सवाई मानसिंह अस्पताल के डॉक्टर हिमांशु तथा  डॉ. रितेश कुमार अग्रवाल शामिल हुए डॉ हिमांशु ने बताया की तंबाकू से न केवल हमारा स्वास्थ्य बिगड़ता है बल्कि इससे आर्थिक हानि भी होती है।  और हमारे परिवार में असंतोष का जन्म होता है इस लत को ब्रह्माकुमारीज द्वारा सिखाए जाने वाले राजयोग से छोड़ा जा सकता है तथा ईश्वरीय ज्ञान को धारण करके निरंतर आत्मज्ञान प्राप्त किया जा सकता है तथा उनके सहयोगी डॉ रितेश कुमार अग्रवाल ने भी तंबाकू से होने वाली हानियों को लोगों के सामने रखा तथा उनसे बचने के उपाय भी बताएं और नियमित ईश्वरीय ज्ञान सुनने के लिए प्रेरणा भी दी।  इस अवसर पर सांगानेर सेवा केंद्र प्रभारी बीके पूजा के साथ अन्य बीके सदस्यों की उपस्थिति थी।

कार्यक्रम के अंत में बी के पूजा ने सभी अतिथियों को ईश्वरीय सौगात भेट की तथा सभी श्रोता गणों को ईश्वरीय प्रसाद तथा ज्ञानामृत प्रदान किया।

Continue Reading

Airport Sanganer

For Learning Rajyoga Meditation

Published

on

By

Continue Reading

Brahma Kumaris Sanganar