Connect with us

Rampura Road Sanganer

जयपुर के रामपुरा रोड (सांगानेर) सेवाकेंद्र द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।

Published

on

जयपुर के रामपुरा रोड (सांगानेर) सेवाकेंद्र द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।

इस अवसर पर लोगो को सहज राजयोग के बारे में बताया गया।

और इसे अपने जीवन में अपनाकर अपने जीवन को खुशनुमा बनाया जा सकता है। इस अवसर पर  रामपुरा रोड सेवाकेंद्र प्रभारी बी के मीनल ने सभी को राजयोग भी सिखाया।

Continue Reading

Rampura Road Sanganer

नशे से मुक्त होने के बताये उपाय

Published

on

By

जयपुर के रामपुरा रोड सांगानेर  सेवा केंद्र द्वारा श्रवण पैलेस गार्डन में नशा मुक्ति का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में अलवर से पधारी बी के अनुभा बहन की मौजूदगी थी। बी के अनुभा बहन ने बताया की नशा नरक का द्वार है , जिससे पूरा परिवार ही नहीं बल्कि पूरा देश भी प्रभावित होता है।

इस अवसर पर GOOD VALUE SHOPPE कंपनी के कई कर्मचारियों ने भाग लिया। तथा इनके अलावा भी कई भाई – बहनें उपस्थित थे।

इस अवसर पर सांगानेर सेवा केंद्र प्रभारी बी के पूजा के साथ रामपुरा रोड सेवा केंद्र प्रभारी बी के मीनल बहन भी उपस्थित थी।

अंत में बी के मीनल बहन ने कंपनी के मालिक कमल जी को ईश्वरीय सौगात भेंट की तथा ईश्वरीय प्रसाद भी दिया।

कार्यक्रम में कई लोगो ने नशा छोड़ने की शपथ भी ली।

अंत में सभी लोगो को ईश्वरीय प्रसाद दिया गया।

Continue Reading

Airport Sanganer

For Learning Rajyoga Meditation

Published

on

By

Continue Reading

Brahma Kumaris Sanganar