Connect with us

Sanganer Jaipur

पिंकसिटी जयपुर के सांगानेर सेवाकेंद्र द्वारा चार दिवसीय summer camp का आयोजन किया गया।

Published

on

इस अवसर पर बच्चों को मूल्य शिक्षा पर आधारित ज्ञान को खेल खेल में बताया गया।  तथा बच्चों के व्यक्तित्व विकास को बढ़ावा दिया गया 4 दिन के इस कार्यक्रम में आस पास के कई बच्चों ने भाग लिया। बच्चों को स्वयं की वास्तविक पहचान दी गयी।

कार्यक्रम में बच्चों में काफी उंमग उत्साह दिखा। रोजाना बच्चों के ज्ञानवर्धक इवेंट होते तथा ज्ञान आधारित खेल होते।

कार्यक्रम के अंतिम दिन बच्चों के माता पिता को भी निमंत्रण दिया गया तथा उन्हें राजयोग मैडिटेशन के बारे में बताया गया। अंतिम दिन एक टैलेंट शो रखा गया जिसमे बच्चों ने अपना टैलेंट दिखाया।

अंत में सभी बच्चों को ईश्वरीय सौगात और प्रसाद दिया गया।

Continue Reading

Sanganer Jaipur

महाशिवरात्रि के पर्व पर अमरनाथ की विशाल झांकी

Published

on

By

इस अवसर पर जयपुर राजापार्क सब जॉन इंचार्ज राजयोगिनी पूनम दीदी ने शिवरात्रि का यथार्थ अर्थ समझाया तथा सभी को सच्चीसच्ची शिवरात्रि कैसे बनाएं यह भी बताया।  कार्यक्रम में कई विशिष्ट अतिथियों की मौजूदगी थी, जिसमें से श्रीमान पुष्पेंद्र भारद्वाज एमएलए प्रत्याशी तथा डॉक्टर रितेश कुमार अग्रवाल तथा श्रीमती प्रमिला बेरा प्रिंसिपल एम  विंग्स एकेडमी  मौजूद थे।

महाशिवरात्रि के पर्व पर कई भाई बहनों ने अमरनाथ के दर्शन कर अपने जीवन को धन्य बनाया।  तथा  राजयोग को अपने जीवन में अपनाने की प्रतिज्ञा भी की।  इस अवसर पर आसपास के सभी सेवा केंद्रों से भाईबहन उपस्थित थे।इस अवसर पर मालपुरा सेवा केंद्र प्रभारी बीके जीत बहन तथा दूदू सेवा केंद्र प्रभारी बीके शशि बहन तथा बी के महेश भाई जी  भी उपस्थित थे। 

अंत में सांगानेर सेवा केंद्र प्रभारी बी के पूजा बहन ने सभी मेहमानो को ईश्वरीय प्रसाद तथा सौगात प्रदान की। 

सभी ने आरती करके प्रोग्राम का समापन किया। 

Continue Reading

Sanganer Jaipur

पिंकसिटी जयपुर के सांगानेर क्षेत्र में जन्माष्टमी के पावन पर्व पर चैतन्य झांकी का आयोजन ।

Published

on

By

इस पर्व पर राधा कृष्ण की झांकी के साथ कृष्ण के जन्म की सुन्दर चैतन्य झांकी भी सजाई गयी।

इस अवसर पर आस – पास के कई लोगो ने चैतन्य झांकियो का आनंद लिया।

इस अवसर पर मुख्य अथिति के रूप में सांगानेर क्षेत्र के विधायक श्रीमान डॉ. अशोक लाहोटी जी उपस्थित थे। उन्होंने झांकी की आरती की तथा झाकियों की तारीफ की और ब्रह्मा कुमारीज द्वारा समय समय पर किये जाने वाले कार्यक्रमों की प्रशंसा की।

इनके अलावा पार्षद श्रीमती सुमन गुर्जर के साथ श्रीमान मनमोहन जी तथा कांग्रेस प्रत्याक्षी श्रीमान पुष्पेंद्र भारद्धाज जी  भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम में कई बी. के. भाई-बहनें मौजूद थे। इस अवसर पर मालपुरा सेवाकेंद्र प्रभारी बी. के. जीत बहन के साथ बी. के. महेश  भाई जी भी मौजूद थे।

Continue Reading

Sanganer Jaipur

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सांगानेर ने आदर्श विद्या मंदिर सांगानेर जयपुर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया।

Published

on

By

इस अवसर पर 50 से ज्यादा पौधे लगाए गए और कई बीके भाई बहनों ने कार्यक्रम में भाग लिया और प्रकृति को सकाश दिया। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी सांगानेर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके पूजा बहन ने सभी विद्यार्थियों को पेड़ पौधों का महत्व बताते हुए इनके प्रति हमारे कर्तव्य को भी बताया और इनको बचाने के लिए हमें सबसे पहले हमारी पहचान होना जरूरी है, जिससे हम प्रकृति के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रख सके और इसकी रक्षा कर सकें।
इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल श्रीमान दामोदर जी के साथ अन्य कई शिक्षक भी मौजूद थे।
अंत में सभी गणमान्य लोगों को ईश्वरीय सौगात और ईश्वरीय संदेश दिया गया।

Continue Reading

Brahma Kumaris Sanganar